क्या आप स्ट्रक्चरल ऑडिट के बारे में जानते है
स्ट्रक्चरल ऑडिट
स्ट्रक्चरल (संरचनात्मक) ऑडिट एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्वेक्षण है, जिसके द्वारा हम यह पता लगते हैं कि बिल्डिंग या अपार्टमेंट की मजबूती और सुरक्षा कैसी है या यह कहले की क्या भवन स्वस्थ है, यह हर एक व्यक्ति को पता होना चाहिए कि जिस भवन में रहते है उसकी मजबूती कैसी है, वह कितना भार और झेल सकता है, क्या भवन में मरम्मत की आवश्यकता है साथ ही यह पता करते है कि कितनी मजबूत है।
यह ऑडिट नगर निगम द्वारा सत्यापित सिविल इंजीनियर ही कर सकता है।
स्ट्रक्चरल ऑडिट बहुत ही जरूरी जांच है इससे यह पता लगता है कि भवन की नींव, पिलर, छत और दिवाल, लोहे की सरिया में जंग और प्लास्टर कितनी मजबूत है। ऐसा करने से भविष्य में होने वाली किसी भी बड़ी दुर्घटना से बच सकते है।
ऑडिट के लिए एक प्लान बनाई जाती है। प्लान में हम इन सब को ध्यान रखते है जैसे कि भवन का मानचित्र, मिटी की जांच, अगर पुराने समय में कोई ऑडिट हुआ है तो उसकी रिपोर्ट, साथ में ये भी ध्यान रखा जाता है कि अगर कोई मरम्मत का कार्य हाल ही में संपन्न हुआ है । स्ट्रक्चरल ऑडिट में इन सब का विशेष ध्यान रखा जाता है।
किसी भी भवन के अंदर हम तब तक सुरक्षित है जब तक कि भवन स्वस्थ है। आइए जानते है समय के साथ साथ भवन की भी मजबूती कम होने लगती है, जैसे एक मनुष्य समय के साथ कमजोर होने लगता है तो अपने स्वस्थ का ध्यान रखता है ठीक उसी प्रकार हमें भवन का भी ध्यान रखना होगा। हम भवन के अंदर तब तक सुरक्षित है जब तक भवन सुरक्षित है। एक भवन को गर्मी, ठंडी (मौसम की मार), भूकंप, टूटना फूटना सब लगा रहता है, दिवाल में दरार बनना, सीलन आना, बार बार दिवाल में से रेत निकलना, गंदा पानी निकलने का रास्ता ठीक है कि नहीं और सीपेज ये सब शामिल है।
अगर भवन ही मजबूत नहीं रहेगा तो हम कैसे सुरक्षित रह सकते है। आज के समय में लोग नया घर बनवाते है या खरीदते है लेकिन समय के साथ इसका ध्यान नहीं रखते है कि जिस मकान में मै चैन की नींद सो रहा हु, क्या वह मकान सुरक्षित है।
आप लोग समाचार में देखते और पढ़ते होंगे कि भवन धराशाही हो गया कुछ लोगों ने अपनी जान गंवाई अभी रेस्क्यू जारी है। अगर आप किसी पुराने भवन में रहते है तो आप को इन छोटी छोटी बातों पे जरूर गौर करे। आप लोग न्यूज चैनल पे देखते होंगे या किसी समाचार पत्रिका में पढ़ते होंगे कि छत का प्लास्टर गिर गया बाल बाल बचे या घायल हो गए ये सभा उन्हीं कारणों से जिनको हम सोचते है कि बाद में देखेंगे।
स्ट्रक्चरल ऑडिट हर एक भवन की होनी चाहिए समय समय पे यह बहुत ही आवश्यक है। सरकार के कहती है कि यदि कोई भवन 15 से 30 वर्ष पुराना है तो ऑडिट बहुत ही जरूरी है। साथ ही एक चेक लिस्ट तैयार किया जाता है और हर एक चैक पॉइंट्स को अच्छे से चेक किया जाता है।
वेबसाइट आपके लिए रियल एस्टेट से संबंधित और भी जानकारी लेकर आते रहेंगे |