काशीनगरी में 400 एकर की टाउनशिप डेवलप करने के लिए V D A को मिलीं स्वीकृति
V D A (Varanasi Development Authority) की नयी मॉडर्न टाउनशिप अब अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास बनाया जायेगा। इस क्षेत्र में नयी टाउनशिप बसाने के लिए V D A 400 एकर जमीन किसानों से ली जाएगी। जिससे वाराणसी में विकास की रफ्तार और तेज हो जाएगी। वाराणसी को हम धार्मिक नगरी मानते है जो कि एक प्राचीन नगरी है। वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के पास V D A का प्लान बहुत ही सराहनीय कदम है जिसे डेवलप करने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के देखरेख में कराया जाएगा। V D A के इस प्रोजेक्ट्स से जनपद का विकास और भी तेज हो जाएगा। आपको मै एक और बात यह बताना चाहूंगा कि जो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गंजारी में बनाया जा रहा है उसे महादेव के थीम (वास्तु कला की तर्ज पे है जैसे अर्ध चंद्राकार छत फ्लूड लाइट त्रिशूल जैसा बनेगा, बैठने की व्यवस्था काशी के घाट जैसा होगा )पर बनाया जा रहा है।
काशीनगरी में 400 एकर की टाउनशिप डेवलप करने के लिए V D A को मिलीं स्वीकृति।
काशीनगरी में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्राम-गंजारी, परगना-कसवार राजा, तहसील-राजातालाब, यहां पे हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट, व्यापारिक अनुसंधान, आवासीय क्षेत्र, टॉप क्लास के होटल भी होंगे, पार्किंग क्षेत्र के साथ साथ यहां पे क्रीड़ा क्षेत्र के लिए भी प्लान है जिसको मॉडर्न स्तर का बनाया जायेगा। वाराणसी विकास के अध्यक्ष कमिश्नर एस राजलिंगम की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया।
अब तक ऐसा माना जा रहा है कि ये टाउनशिप बनाने के लिए कुछ गांव का चयन किया जा चुका है जैसे कि गंजारी, परमपुर और हरपुर गांव है। सूत्रों की माने तो अब तक 150 एकर का सर्वे का कार्य पूरा होने की कगार पे है या पूरा हो चुका है। V D A बहुत ही अच्छे से प्लान बना रही है जिससे कि लैंड अधिग्रहण में कोई परेशानी ना आए पूरी तरीके से ट्रांसपेरेंसी बनी रहे। अभी फिलहाल माना जा रहा है कि स्टेडियम स्टार्ट होते टाइम जिन मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है उनको पहले पूरा किया जाएगा धीरे धीरे कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।