प्रॉपर्टी में सोच समझकर निवेश करे और रईस बने
प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
जो लोग प्रॉपर्टी या जमीन में इन्वेस्ट करे वो लोग ही एक दिन धनवान बनेंगे, ऐसे कौन सी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करे, प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले बहुत अच्छे से जांच पड़ताल कर लेना चाहिए, लोकेशन का भविष्य कैसा है, कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए, रेंटल इनकम भी अच्छा हो अगर रीसेल प्रॉपर्टी है।
आप किसको धनवान मानते है नौकरी करने वाले को, कोई व्यापारी या फिर कोई जमींदार।
क्या रियल एस्टेट में पैसा लगाना सही है?
पुराने समय में रईस किसको कहा जाता था, जिसके पास बहुत ज्यादा प्रॉपर्टी होती थी जमीन हो या फ्लैट हो।
क्या प्रॉपर्टी में पैसा लगाना गलत है आज के टाइम में?
अगर आपके पास थोड़ा पैसा है तो पहले प्रॉपर्टी में निवेश करे। मै बताना चाहूंगा कि अगर नौकरी कर रहे है तो शायद कल नौकरी छूट सकता है, व्यापार डूब सकता है लेकिन प्रॉपर्टी में लगाया हुआ पैसा कभी नहीं डूबता है अगर आपने बहुत अच्छे डिटेल कलेक्ट कर के लिया है, तो और साथ ही बताना चाहूंगा कि प्रॉपर्टी में लांग टर्म के लिए पैसा लगाए।
यदि आप के पास पैसा है और आप को बहुत अच्छी जानकारी नहीं है शेयर मार्केट के बारे तो शायद पैसे डूब जाएंगे।
प्रॉपर्टी से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके पास पैसा नहीं है और आप प्रॉपर्टी से पैसे कमाना चाहते है?
आप अपने पास न्यू बिल्डर जहां नया कंस्ट्रक्शन हो रहा है आप उनसे मिलके उनकी प्रॉपर्टी बिकवाइयें और बॉयर को सेलर से मिलवाए। आपको ब्रोकरेज मिलेगा 1 से 2 पर्सेंट तक। आप एक मिडिल मैंन की तरह आप हेल्प भी कर रहे है और पैसा भी बना रहे है। साथ ही साथ आप के पास कुछ नए क्लाइंट भी आ सकते है रेफर बाय बायर। आपको थोड़ा धैर्य बना के रखना होगा।
प्रॉपर्टी बेचने के लिए ग्राहक कहा से लाएं?
अपने नेटवर्क ग्रुप से, आस पास अपने सर्किल में जो प्रॉपर्टी लेना चाहता है। सोशल मीडिया से, प्रॉपर्टी का वीडियो बना के सोशल मीडिया पे पोस्ट करे। और भी बहुत तरीके है।
हमेशा लोगों को आप अच्छी प्रॉपर्टी दिलाए। लोगो का ट्रस्ट बिल्ड होगा आपके साथ।
बिना पैसा लगाए आप कितना पैसा कमा सकते है?
आप बायर को प्रॉपर्टी दिलवा के 1 से 3 पर्सेंट कम सकते है। रेफरल से बहुत क्लाइंट आते है। लर्निंग और अर्निंग दोनों बढ़ेंगे।
अगर प्रॉपर्टी अच्छी है तो क्या जांच पड़ताल करना चाहिए?
जी, हा कभी भी प्रॉपर्टी कभी किसी के कहे पे न ले जांच पड़ताल बहुत जरूरी है।
प्रॉपर्टी लीगल अडवाइजर से मिले और पेपर चेक करवाए। आप चाहे तो थोड़ा लोन लेंगे तो भी प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन हो जाता है।
ऐसी कौन सी प्रॉपर्टी में निवेश करे?
आप यदि निवेश के लिए ले रहे है तो आप डेवलपिंग एरिया में प्रॉपर्टी खरीदे। आप को अपनी जरूरत और देखते रहे की कहा ग्रोथ होने वाला है।
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले देखिए प्रॉपर्टी बहुत ज्यादा महंगी तो नहीं मिल रही है।
प्रोपर्टी लोग टर्म के लिए खरीदा जाए तो बेहतर होगा। आपके पास पैसे हो डाउन पेमेंट और इएमआई पे के सकते है आराम से बिना किसी टेंशन के।
एरिया में प्रॉपर्टी की वैल्यू दिन प्रति दिन बढ़ रहा हो।
सरकार जहां पे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कॉम कर रहे है जैसे स्कूल, हॉस्पिटल, मेट्रो स्टेशन, कॉरपोरेट ऑफिस। जिससे रेंटल इनकम भी बढ़ जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि का भी विशेष ध्यान दे। बिल्डर का रजिस्ट्रेशन प्रोपर्टी का रजिस्ट्रेशन (रेरा), लोकेशन रिसर्च, लोन अच्छे बैंक से करवाए ध्यान रहे की (आरओआई) कम हो। कोशिश करे कि रेडी टू मूव में निवेश करे जहां पे एक अच्छा ऑप्शन होगा हा थोड़ा महंगा हो सकता है।
अच्छी प्रॉपर्टी में निवेश करने से आर्थिक स्थिति भी सुधरती है।
किसी भी प्रॉपर्टी में सोच समझ कर निवेश करे। व्यक्ति अपने पूरे जीवन की कमाई लगाता है।
वेबसाइट आपके लिए रियल एस्टेट से संबंधित और भी जानकारी लेकर आते रहेंगे I